चाहत को जब से किश्तों में निभाने का चलन आया
यकीनन मोहब्बत से तौबा करने का मौसम आया
जमाना घुटन महसूस करने लगा किसी एक के साथ में
गजब की दुनिया ये, बरसात में प्यासे मरने का मौसम आया
हम तो किसी एक की चाहत में फना होना ही समझ आया
पर उसने चाहत को कई चेहरे में बाटने का मन बनया है
फिर कभी तफ्सील से लिखूंगा फायदे नुकसान का हिसाब
फ़िलहाल तो उनकी शर्तों में सर झुकाने का मौसम आया
सारी मुश्किलें तो सुलझा लिए फ़क्त एक सवाल के सिवाय
एक दिल को कईयों के बीच तक्सीम करने का मौसम आया
डॉ आलोक त्रिपाठी २०१९
No comments:
Post a Comment