www.hamarivani.com

Saturday, September 14, 2019

फिर सावन में भादो बरसेगा

आज फिर से घटायें छाई है
फिर सावन में भादो बरसेगा
संध्यावेला में पूर्वाह्न के स्वपन
आज फिर अपना ऋण मांगेंगे

माना प्रेम अमूल्य है, फिर भी
आशक्ति का मूल्य तो होता है
विधाता का प्रेम अकारण सही
जीवन प्रवाह तो धरातल मांगेगा

प्रेम, आशक्ति में भेद आवश्यक
लौकिकता को लौकिक रहने दो
कोई तो नहीं दिखा पाया उसे
वो जिसे चाहे उसे ही  बाटेगा

(C) डॉ अलोक त्रिपाठी २०१९

No comments:

Post a Comment